हिजाब विवाद में आज कर्नाटक बंद, मुस्लिम संगठन जता रहे HC के फैसले पर नाराजगी, शांतिपूर्व है बंद: हिजाब विवाद में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार यानी 17 मार्च को बुलाया है कर्नाटक, अमीर-ए-शरीयत कर्नाटक के मौलाना सगीर अहमद खान रश्दी ने कोर्ट के फैसले पर दुख जताया और इसके विरोध में तमाम मुस्लिम संगठनों से की कर्नाटक बंद के लिए अपील, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था- ‘छात्राओं को स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनना इस्लाम के हिसाब से नहीं है जरूरी, सगीर ने कर्नाटक बंद का ऐलान ऐसे समय में है किया, जब हिजाब विवाद के चलते पूरे राज्य में 21 मार्च तक धारा 144 है लागू, सगीर अहमद बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन को कर रहे थे संबोधित, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ मैं पूरे कर्नाटक में एक दिन के शांतिपूर्ण बंद का करता हूं आह्वान, हम शोषित वर्ग, गरीब और कमजोर वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों से इस बंद में शामिल होने की करते हैं अपील’, सगीर अहमद के कर्नाटक बंद को दलित संगठनों का भी मिल रहा है समर्थन
RELATED ARTICLES