Politalks.News/Punjab. पंजाब में नई सरकार ने भगवंत मान (Bhagwant Maan) के नेतृत्व में शपथ ले ली है. पंजाब में आप की सरकार (AAP government in Punjab) की ओर से फैसले लिए जाने भी शुरू कर दिए गए हैं. जाने माने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Former Cricketer Harbhajan Singh) को पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा भेजने की तैयारी (Preparation for sending to Rajya Sabha) में है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावी अभियान के दौरान जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University in Jalandhar) बनाने का एलान किया था. सूत्रों के मुताबिक, भगवंत मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान दे सकते हैं. दरअसल पंजाब से चुनने जाने वाले पांच सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. प्रचंड बहुमत के चलते सभी सांसद आप के चुने जाने तय माने जा रहे हैं. दिलचस्प चर्चा यह है कि क्रिकेट प्रशंसकों के रोल मॉडल हरभजन सिंह के इस चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगी थी लेकिन अब आप उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है.
हरभजन ने ट्वीट कर मान को दी थी बधाई
आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर ‘द टर्बनेटर’ (The Turbanator) हरभजन सिंह ने 10 मार्च को पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट कर भगवंत मान को जीत की बधाई दी थी. हरभजन सिंह ने भगवंत मान की मां को गले लगाते हुए तस्वीर साझा करते हुए लिखाज कि, ‘आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई. यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे, क्या तस्वीर है. यह माता जी के लिए गर्व का क्षण है’.
यह भी पढ़ें- फिल्म देखकर आई प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों की याद, मुहब्बत है तो लेकर आएं उन्हें वापस- ओवैसी
जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी दिया जा सकता है जिम्मा
मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं और चुनाव प्रचार के उन्होंने जालंधर में स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बनाने का वादा भी किया था. वहीं दूसरी तरफ हरभजन सिंह जालंधर के रहने वाले हैं और उनके मुख्यमंत्री मान के साथ अच्छे संबंध भी हैं. अपने संबंधों के चलते मान हरभजन को राज्यसभा भेज सकते हैं. सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी है और जल्द ही औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है
कांग्रेस में शामिल होने की थी अटकलें
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हरभजन सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हुई थीं. उनके तत्कालीन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी संपर्क की कयासबाजी तेज हुई थी. अब आम आदमी पार्टी में हरभजन सिंह के शामिल होने और राज्यसभा चुनाव में खड़े होने के बारे में एक-दो दिन में स्थिति साफ होने की उम्मीद है. हरभजन के आप में शामिल होने से माना जा रहा है कि आप को पंजाब से बाहर भी फायदा होगा. हरभजन सिंह युवाओं खासकर क्रिकेट के प्रशंसकों के रोल मॉडल माने जाते हैं.
पंजाब के पांच सांसदों का कार्यकाल हो रहा है अप्रेल में समाप्त
आपको बता दें कि पंजाब से चुने गए राज्यसभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होने वाला है. इन सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है. पंजाब में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है और जांच पड़ताल 22 मार्च को की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 मार्च तय की गई है. मतदान 31 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी.
यह भी पढ़े: पंडितों के पलायन के वक़्त क्या कर रहे थे आपके 85 सांसद?- पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
पंजाब में आप ने प्रचंड जीत की है दर्ज
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल कर राज्य में पहली बार सरकार बनाई है. आप को कुल 117 सीटों में 92 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस के खाते में 18 सीटें गई है. अकाली दल ने तीन, बीजेपी ने दो, बीएसपी और निर्दलीय ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. पंजाब की सभी पांच राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी कब्जा जमा सकती है.
ऐसा रहा भज्जी का करियर
पंजाब के 41 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 में 25 विकेट लिए है. आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाने वाले इस क्रिकेटर को तत्तकालीन कप्तान सौरव गांगुली ने द टर्बनेटर की उपाधि दी थी. ऑफ स्पिनर ने रिटायरमेंट के समय कहा था कि ‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया’