ज्योतिरादित्य सिंधिया की संवेदनशीलता, काफिला रोककर की घायल पुलिसकर्मी की मरहम पट्टी: मध्यप्रदेश से भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की संवेदनशीलता, अपना काफिला रोककर की घायल पुलिसकर्मी की मदद, दरअसल, कमलनाथ सरकार गिरने के एक साल पूरा होने पर आज भोपाल में भाजपा नेताओं की लंच पॉलिटिक्स, खुशी मनाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई नेता एक साथ करेंगे लंच पॉलिटिक्स, इसी में भाग लेने सुबह भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, इस दौरान वहां सिंधिया के काफिले के सामने गिर पड़ा एक पुलिसकर्मी, यह देख सिंधिया ने रुकवाया अपना काफिला, खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पुलिसकर्मी की मरहम पट्टी और बढ़ाया हौसला भी, इसके बाद उस पुलिसकर्मी को अस्पताल भिजवाने की करवाई व्यवस्था भी, हालांकि हादसे में पुलिसकर्मी को कोई अधिक क्षति नहीं हुई, सिंधिया की इस संवेदनशीलता को देख वहां मौजूद हर आदमी रह गया हतप्रभ