पटना पहुंचे जेपी नड्डा का हुआ भारी विरोध, छात्रों ने दिखाए काले झंडे, गो-बैक के लगे नारे, हुआ लाठीचार्ज: बीजेपी संयुक्त मोर्चा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रियाध्यक्ष जेपी नड्डा को भारी विरोध का करना पड़ा सामना, इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर, प्रदेशाध्यक्ष जायसवाल सहित पदाधिकारियों ने नड्डा का किया जोरदार स्वागत, फिर रोड़ शो के बाद जब जेपी नड्डा पहंचे पटना कॉलेज तो वहां छात्रों ने किया नड्डा का भारी विरोध, AISA छात्रों ने नड्डा का काला झंडा दिखाकर किया विरोध और साथ ही लगाए ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के नारे भी, यहां तक कि भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज, AISA के छात्रों ने की जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश, विरोध कर रहे छात्र लेट गए नड्डा की गाड़ी के आगे, बताया जा रहा है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर छात्रों ने किया नड्डा का विरोध, दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग, लेकिन पीएम मोदी ने सीएम की मांग को कर दिया था खारिज
RELATED ARTICLES