पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, दी अग्रिम बधाई: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली में, मैडम राजे ने आज एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उमीदवार जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, इस दौरान मैडम राजे ने धनखड़ को दी जीत की अग्रिम बधाई, इस मुलाकात की जानकारी और फ़ोटो शेयर करते हुए मैडम राजे ने किया ट्वीट , लिखा- ‘आज NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ जी से मुलाकात कर दी उन्हें शुभकामनाएं, धनखड़ जी को है विधायी मामलों के साथ ही भारतीय संविधान और राजनीति का उत्कृष्ट ज्ञान, जो निश्चित रूप से राष्ट्रसेवा के उनके संकल्प को देगा गति,’ प्रदेश के झुंझुनूं जिले से आने वाले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ रह चुके गेन5पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राजस्थान के छोटे से किसान जाट परिवार से निकले जगदीप धनखड़ इससे पहले रह चुके हैं सांसद और विधायक भी

img 20220730 wa0148
img 20220730 wa0148
Google search engine