टीकाराम के प्रमोशन पर भड़के जौहरी- सबसे भ्रष्ट विधायक को बनाया मंत्री, जरुरत पड़ी तो दूंगा इस्तीफा: टीकाराम जूली के कैबिनेट में प्रमोशन पर भड़के जौहरी लाल मीणा, राजगढ़ विधायक ने दिया बड़ा बयान- ‘सबसे भ्रष्ट विधायक को बनाया मंत्री, जरुरत पड़ी तो दूंगा इस्तीफा, एक तरफ जहां मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सभी कर रहे हैं सोशल इंजीनियरिंग की तारीफ, दूसरी तरफ वरिष्ठ विधायक जौहरी लाल मीणा का भी मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर बयान आया सामने, मीणा ने कहा- ‘सबसे भ्रष्ट विधायक को अलवर जिले से बनाया गया है मंत्री, आज का दिन अलवर जिले के लिए है काला दिन, अगर जरूरत पड़ी तो मैं दे दूंगा इस्तीफा’, कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा ने भी नए मंत्रिमंडल के गठन पर अपना असंतोष कराया दर्ज, जौहरी लाल मीणा, शफिया जुबैर और बीएसपी विधायक दीपचंद खड़िया कथित तौर पर अलवर जिले से टीकाराम जूली को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जता चुके हैं नाखुशी, इधर आरोपों पर कैबिनेट मंत्री बनाए गए टीकाराम जूली का भी आया बयान- ‘विधायक जौहरी लाल मीणा हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता, मैं उनका करता हूं सम्मान, लेकिन उनके आरोप पूरी तरह से हैं निराधार, अपने आरोपों के समर्थन में अगर उनके पास सबूत हैं तो उन्हें आना चाहिए सामने’, जूली के प्रमोशन पर गर्माई हुई है अलवर की राजनीति

जूली के प्रमोशन पर भड़के जौहरी
जूली के प्रमोशन पर भड़के जौहरी
Google search engine