‘मुलायम’ हो सकते हैं चाचा-भतीजा के रिश्ते, सीनियर यादव के बर्थडे के जलसे में एक मंच पर होगा परिवार!: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सांसद मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन आज, पार्टी कार्यालय में बनाया जाएगा ‘नेता जी’ का जन्मदिन, जलसे के बहाने भाई और बेटे को फिर से मिलाना है मुलायम का मिशन, शिवपाल यादव हर मंच से अखिलेश के साथ गठबंधन की करते रहे हैं बात, लेकिन अखिलेश यादव ने कभी भी खुले मंच से शिवपाल यादव को अपनी पार्टी में लेने की नहीं कही बात, माना जा रहा है कि इस खास मौके पर अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव आ सकते हैं साथ, आज वो दिन है जब चाचा-भतीजे होंगे एक साथ और 2022 के चुनाव को लेकर साथ में चुनाव लड़ना की कर सकते हैं घोषणा

'मुलायम' हो सकते हैं चाचा-भतीजा रिश्ते,
'मुलायम' हो सकते हैं चाचा-भतीजा रिश्ते,

Leave a Reply