CM के सलाहकार बने ‘कलहकार’! एकजुटता के दावों की खुली पोल! रामकेश ने खोला पायलट के खिलाफ मोर्चा: मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद फिर शुरू हुआ बवाल, सीएम गहलोत और पायलट के पार्टी में एकजुटता के दावों की खुली पोल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नव नियुक्त सलाहकार गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने खोला पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा, कहा- ‘पायलट के पास नहीं होती कमान तो कांग्रेस पिछले चुनाव में ही जीतती 150 से ज्यादा सीटें, पायलट साहब ने आलाकमान को गुमराह कर कटवाया जनाधार वाले नेताओं का टिकट, पायलट ने मेरा टिकट कटवाने के लिए क्या-क्या नहीं किया, मेरे बेटे धीरज मीणा को पार्टी से बाहर करवाया, हमारे परिवार ने खून पसीने से सींचा है कांग्रेस पार्टी को, कांग्रेस पृष्टभूमि के हम निर्दलीय विधायकों ने बचाय गहलोत सरकार को, एक संस्कारवान मुख्यमंत्री कैसे भूल सकता है ये बात, मैं कांग्रेस आलाकमान से मिलकर रखूंगा अपनी बात, ये भी कहूंगा की भविष्य में अगर पायलट को आगे रखकर बनाई जाती है चुनावी रणनीति, तो इससे बुरी बात नहीं होगी कांग्रेस के लिए, पायलट ने कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए मचाया था गदर, हम नहीं होते तो गिर जाती गहलोत सरकार, ये कैसे भूल सकते हैं सीएम गहलोत? अब सीएम के सलाहकार के रूप में रामकेश मीणा के इस बयान से राजस्थान की राजनीति में उबाल आना तय, कांग्रेस की एकजुटता के दावों पर उठने लगे सवाल, भाजपा को फिर मिलेगा बैठे बिठाए कांग्रेस और गहलोत सरकार को घेरने का मौका

CM के सलाहकार बने 'कलहकार'!
CM के सलाहकार बने 'कलहकार'!

Leave a Reply