झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हुआ निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कार दी जानकारी, 56 साल के जगरनाथ महतो लंबे समय से चल रहे थे बीमार, विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान उनकी तबीयत हो गई थी ख़राब, जिसके बाद अस्पताल एचइसी-पारस अस्पताल में 11:25 बजे लाया गया, शुरूआती जांच में ऑक्सीजन का स्तर चला गया था नीचे, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के थे विधायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई राजनीति के दिग्गजों ने जताया दुःख, हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया, चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का हो गया निधन, परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे’ वही बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर शिक्षा मंत्री को दी है श्रद्धांजलि