बेरोजगारों पर दमनकारी नीति अपनाना निंदनीय, RLP युवाओं के लिए करेगी बड़ा जन आंदोलन- बेनीवाल: जयपुर के शहीद स्मारक पर रीट के पदों और परीक्षाओं में धांधली के मुद्दे पर जारी धरने को उठाने का मामला, पुलिस ने आज जबरन उठाया है धरना, पुलिस की बर्बर कार्रवाई पर रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान- ‘जयपुर के शहीद स्मारक पर सरकार ने दमन की नीति से आज जिस तरह रीट में पद बढ़ाने सहित अन्य मामलों को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों को है खदेड़ा, वो है अत्यंत निंदनीय, लोकतंत्र में सभी को अपना पक्ष और अपनी मांग रखने का है अधिकार, गहलोत सरकार ने जिस तरह गूंगी, बहरी बनकर अपना रही है बेरोजगार अभ्यर्थियों के मामले में रवैया, वो न केवल युवाओं व बल्कि उन जन-प्रतिनिधियों का भी है अपमान, जिन्होंने बेरोजगारों के पक्ष में समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाई है आवाज’, सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘कोरोना के इस संकट से उभरते ही आरएलपी प्रदेश में बेरोजगारों के समर्थन में करेगी बड़ा जन आंदोलन’
RELATED ARTICLES