पटियाला में मोर्चा संभालने की बात कह कैप्टन ने पीएम की सुरक्षा चूक पर चन्नी-रंधावा को बताया कायर

पंजाब विधानसभा चुनाव का रण, कैप्टन ने सिद्धू पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप, केजरीवाल की मुफ्त की राजनीति पर किया कटाक्ष- पैसा लाओगे कहां से? पीएम की सुरक्षा चूक पर चन्नी और रंधावा को लिया आड़े हाथ

कैप्टन ने पीएम की सुरक्षा चूक पर चन्नी-रंधावा को बताया कायर
कैप्टन ने पीएम की सुरक्षा चूक पर चन्नी-रंधावा को बताया कायर

Politalks.News/Punjab. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अब कुछ ही समय शेष बचा है. चुनाव आयोग की आज गृहमंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब एक-दो दिन में कभी भी चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है. इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने बड़ा बयान देते हुए उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है कि वह कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीएम की सुरक्षा (PM Security Lapse) में हुई चूक को लेकर सीएम चन्नी (Charanjeet Singh Channi) और रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) को कायर तक कह डाला.

पंजाब चुनाव से पहले प्रदेश में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कांग्रेस से अलग हो गए. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर अमरिंदर चुनाव लड़ेंगे या नहीं और अगर वो चुनाव लड़ते भी हैं तो वो किस सीट से हुंकार भरेंगे. इन तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये साफ कर दिया कि, ‘वह पटियाला विधानसभा सीट से ही चुनावी हुंकार भरने वाले हैं’. मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि, ‘आप मुझे कहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं? कहां से चुनाव लड़ने का मतलब क्या होता है. मैं पटियाला से चुनाव लड़ता आया हूं और यहीं से चुनाव लडूंगा.’

यह भी पढ़े: नया साल-नई सरकार! RJD ने दिया नीतीश को इशारों में साथ आने का ऑफर तो JDU ने किया स्वागत

इसके साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जमकर निशाना साधा. अमरिंदर ने कहा कि, ‘नवजोत सिद्धू और कांग्रेस के अन्य नेता संवाददाता सम्मेलन करते हैं और कहते हैं कि वे पांच साल के शासन की उपलब्धियों को सामने रखेंगे, लेकिन दूसरी तरफ वे लोगों को यह कहकर गुमराह करते हैं कि मैंने कुछ नहीं किया.’ इस दौरान कैप्टन ने पंजाब की जनता को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अवास्तविक बहकावों में ना आने की अपील भी की.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस और आम आदमी के संयोजक जनता से मुफ्त उपहार देने का वादा तो कर रहे हैं लेकिन मैं उनसे ये पूछना चाहता हूँ कि जो वो जनता से वादे कर रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए वो लोग पैसा कहां से लेकर आएंगे.’ कैप्टन ने आगे कहा कि, ‘केजरीवाल जहां हर महिला को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा कर रहे हैं, वहीं सिद्धू दो हजार रुपये देने का वादा कर रहे हैं. अगर पंजाब की सभी महिलाओं को हर महीने केवल 1,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, तो राज्य को इसके लिए लगभग एक लाख बीस हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी, क्योंकि राज्य में महिलाओं की कुल आबादी लगभग एक करोड़ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया, क्या आपको लगता है कि यह आर्थिक रूप से संभव है, जब पंजाब लगभग पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज में है?’

यह भी पढ़े: क्या पंजाब में मास्टरस्ट्रोक को जाया कर रही है कांग्रेस? सियासी चर्चाएं दांव को फेल करने में जुटे दिग्गज!

इसके साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर अपनी जिम्मेदारियों से भागकर कायरों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया. कैप्टन ने कहा कि, ‘पीएम की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, जो गृह विभाग के प्रमुख हैं, उन्हें इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर वो सच्चे हैं तो जिम्मेदारी लें क्योंकि सच्चे नेता जिम्मेदारियां खुद लेते हैं, दूसरों पर बोझ नहीं डालते. यह कोई नेतृत्व नहीं है, कायरता है.

Leave a Reply