दलित मुख्यमंत्री के लिए पीएम ने जो कमेंट किया वो दुर्भाग्यपूर्ण, RSS-BJP की सोच में हिंसा- गहलोत

पीएम की सुरक्षा चूक मामले में उतरे राजस्थानी दिग्गज, सीएम गहलोत और डोटासरा ने की पीसी, कांग्रेस ने खेला दलित कार्ड, बोले- 'चन्नी दलित वर्ग से इसलिए बनाया निशाना, पीएम मनमोहन को भी दिखाए गए थे काले झंडे, पीएम की सुरक्षा के नाम पर जो माहौल बनाया गया वो है निंदनीय, SPG और आईबी से पूछा जाना चाहिए सवाल'

अहिंसा V/S हिंसा
अहिंसा V/S हिंसा

Politalks.News/Rajasthan. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Major Security Lapse) के मामले में अब मरूधरा का सियासी पारा चढ़ गया है. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक को लेकर हो रही राजनीति के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘पंजाब से वापस लौटते समय प्रधानमंत्री ने जो कमेंट किया वो नहीं करना चाहिए था. ये उनकी पद की गरिमा के अनुरुप नहीं था. भाजपा के नेता कहते हैं कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से नफरत करती है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं.’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम की सुरक्षा चूक मामले में भाजपा की ओर से घिरी चन्नी सरकार का बचाव किया गया साथ ही इसमें ‘कास्ट पॉलिटिक्स’ की एंट्री भी हो गई है.

‘दलित सीएम के लिए जो बयान दिया गया वो दुर्भाग्यपूर्ण’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘एक दलित सीएम के प्रति पीएम मोदी की ओर से जिस तरह के बयान दिए गए वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. पंजाब में आजादी के बाद पहली बार एक दलित सीएम बने हैं. पूरे देश ने वेलकम किया. उनके बारे में पीएम यह मैसेज दिलवा रहे हैं कि मैं जिंदा बचकर आ गया. यह कमेंट पीएम को नहीं करना चाहिए’. मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘पीएम सुरक्षा में चूक के नाम पर कांग्रेस को चुनावी फायदे के लिए बदनाम कर रहे हैं. कोई पीएम की सुरक्षा को खतरे में डालने की बात कैसे सोच सकता है?

‘कांग्रेस के खून में अहिंसा, RSS और भाजपा में हिंसा’
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस के नेताओं और प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए जान दी है. कांग्रेस के खून में अहिंसा की भावना है, जबकि बीजेपी और आरएसएस की सोच में ही हिंसा की भावना है. वो हमें अहिंसा का पाठ पढ़ाएंगे? आज देश में ​अविश्वास और तनाव का माहौल जो हुआ है वह बीजेपी-आरएसएस की इसी सोच की वजह से ही ही बना हुआ है. ये धर्म के नाम पर चुनाव जीतकर आ गए, लेकिन कब तक इसके नाम पर चलेंगे.

यह भी पढ़ें- प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान स्थगित तो 50% क्षमता से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, नई गाइडलाइन हुई जारी

‘पीएम की सुरक्षा के नाम पर जो माहौल बनाया गया, वो निंदनीय’
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘बीजेपी के नेता कल से पीएम की सुरक्षा के नाम पर जिस तरह का माहौल बना रहे हैं, वह निंदनीय है. कांग्रेस ने कभी इस तरह के झूठे आरोप नहीं लगाए, जिस तरह बीजेपी नेता लगा रहे हैं. पीएम रहते मनमोहन सिंह को स्वर्ण मंदिर में काले झंडे दिखाए गए थे. किसानों ने अगर काले झंडे दिखाए या प्रदर्शन ​किया तो डेमोक्रेसी में ऐसा संभव है. इसे मैनेज करना पड़ता है. पीएम की रैली से पहले मैनेज करने के प्रयास भी किए थे’.

‘SPG और आईबी से पूछा जाना चाहिए सवाल’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और पंजाब सीएम चन्नी ने प्रयास किए थे लेकिन किसान नहीं माने. पीएम का प्लेन भटिंडा उतरा, वहां से अचानक बाय रोड जाने का प्रोग्राम बना. प्रधानमंत्री का काफिला एसपीजी की अनुमति के बिना हिल नहीं सकता. एसपीजी और आईबी से कोई पूछ क्यों नहीं रहा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरे में डालने के बारे में सोच भी कैसे सकता है?.

सीएम गहलोत ने की पंजाब के सीएम चन्नी की तारीफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘जो मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की जान पर खतरा होगा तो उससे पहले मैं अपनी जान दे दूंगा. ऐसे मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं का सवाल उठाना गलत है’.

यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर जारी होगी नई गाइडलाइन, खाचरियावास बोले- अभी लॉकडाउन नहीं लेकिन बढ़ेंगी पाबंदियां

‘हमारी सरकार को गिराने के षड्यंत्र करने वाले पंजाब में’
सीएम गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को जमकर आड़े हाथ लिया. पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में पीएम मोदी की यात्रा के समय इस तरह विवाद की आशंका के सवाल पर गहलोत ने कहा कि, ‘हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र करने वाले लोग पंजाब और दिल्ली में बैठे हैं’. सीएम ने कहा कि, ‘जो लोग राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश कर रहे थे, वो पंजाब में भी क्या साजिश कर रहे हैं. इसके बारे में कोई क्या कह सकता है’.

लॉकडाउन से इनकार, सावधानी बरतने की अपील की
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉक डाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है. गहलोत ने फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू से भी इनकार किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि, ‘राजस्थान में अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है. लोग सावधानी बरतें और इसे गंभीरता से लें. हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क लगाएं और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं. यह बहुत जरूरी है’. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कई देशों में ओमिक्रॉन आ रहा है, लेकिन वहां पिछली बार की हाहाकार नहीं मचा है. चिंता इस बात की है कि एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि यह जब तेजी से फैलता है, तो इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वैरिएंट बन जाता है. ऐसी हालत में यह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है’. सीएम गहलोत ने पीसी में आए पत्रकारों से भी मास्क लगाने का आग्रह किया.

Leave a Reply