इन्वेस्ट राजस्थान समिट की हुई शुरुआत, गौतम अडाणी व अनिल अग्रवाल से चर्चा करते नजर आए सीएम गहलोत: राजस्थान में इंडस्ट्री और राेजगार को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ की हुई शुरुआत, दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं इस समिट में, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, आर्सेलर कंपनी के लक्ष्मीनिवास मित्तल सहित वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल पहुंचे समिट में, सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने की समिट की विधिवत शुरुआत, सरकार का दावा है कि इन्वेस्टमेंट प्रपोजल और MOU उतरेंगे धरातल पर, तो प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, समिट से पहले ही इन्वेस्टर आउटरीच प्रोग्राम के तहत 10.44 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल हो चुके हैं साइन, 12 देशों से प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लेने आए हैं समिट में, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी और आर्सेलर मित्तल ग्रुप के लक्ष्मीनिवास मित्तल आज संबोधित करेंगे समिट को

img 20221007 wa0148
img 20221007 wa0148

Leave a Reply