राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्षी महागठबंधन INDIA पर दी अपनी प्रतिक्रिया, CM गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा- राहुल गांधी की 3500 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा से देशवासियों का एक संकल्प आया सामने और बना एक प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारे का नया माहौल, राहुल जी ने चार मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई एवं बढ़ती हिंसा उठाए थे प्रमुखता से, इस यात्रा को तमाम राजनीतिक दलों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर दिया समर्थन क्योंकि ये सारे मुद्दे देश के सामने की चुनौतियों को रख रहे थे सामने, गहलोत ने आगे कहा-
मुझे प्रसन्नता है कि अब विपक्ष की पार्टियों का एक मंच पर आना संभव हुआ जो देशहित के लिए है एक शुभ संकेत, आने वाले दिनों में लोकतंत्र बचाने एवं संविधान को मजूबत करने के उद्देश्य से बना ये गठबंधन देश के भविष्य की बेहतरी के लिए एक बड़ा कदम होगा साबित