महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने डिप्टी सीएम अजित पवार से विधानसभा ऑफिस में की मुलाकात, एनसीपी में टूट के बाद दोनों नेताओं की अजित पवार से यह थी पहली मुलाकात, बता दें महाविकास अघाड़ी की सरकार में अजित पवार थे मंत्री, मौजूदा एकनाथ शिंदे की सरकार में भी अजित पवार के पास है वित्त मंत्रालय, वही अजित पवार से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया में दिया बयान, कहा- मैंने उनसे कहा है राज्य और लोगों के लिए अच्छा काम करने को, वो अजित पवार के साथ काम कर चुके हैं और उनके काम करने के तरीके से भी हैं वाकिफ, मुझे विश्वास है कि राज्य के लोगों को सहायता मिलेगी क्योंकि खजाने की चाबी है उनके पास