नए संसद भवन का इनॉगरेशन आज दोपहर 12 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भवन का उद्घाटन, कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी, चेन्नई के धर्मपुरम अधीनम के 25 संत दिल्ली पहुंचे, अधीनम के महंत ने सुनहरा राजदंड ‘सेंगोल’ पीएम मोदी को सौंपा, संतों ने मोदी को विभिन्न मठों का प्रसादम भी दिया, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को दिया जाने वाला सेंगोल धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी और उसे कभी भी कर्त्तव्यपथ से विचलित न होने का प्रतीक लेकिन भारत की आजादी में तमिल लोगों के योगदान को वह महत्व न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण, अब बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाने का किया है प्रयास, इस सेंगोल को संसद भवन में किया जाना है स्थापित, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने के विरोध में 20 से अधिक राजनीतिक दलों ने किया है समारोह का बहिष्कार जबकि बीजेपी समेत 25 पार्टियां उद्घाटन समारोह में होंगी शामिल, नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध में जदयू नेता दिनभर रखेंगे उपवास.