भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, पहलवानों के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की महिलाएं, सभी खापों की महिला महापंचायत नए संसद भवन के सामने आज, हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली की खापों के लोग शामिल होंगे, दिल्ली पुलिस ने नहीं मिली इस महापंचायत की अनुमति, बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना के चलते शनिवार रात को ही दिल्ली पुलिस हरकत में, महापंचायत के लिए दिल्ली जा रही महिलाएं हिरासत में, टिकरी बॉर्डर सील करने की तैयारी, पुलिस और महापंचायत के लिए रवाना हुई महिलाओं के बीच हल्की झड़प की मिल रही खबरें, देर रात बहादुरगढ़ सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े सीमेंट के पत्थर लाए गए, रास्ता पूरी तरह से सील करने की तैयारी, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी महापंचायत के लिए पुलिस द्वारा रोके जाने की बात कही, पुलिस को दिया अल्टीमेटम, फोर्स नहीं हटाने पर ट्रैक्टर लेकर दिल्ली निकलने को होंगे मजबूर, किसानों की धरपकड़ की खबर मिलते ही पहलवानों ने जताई नाराजगी, सरकार समझौता बनाने का दबाव डालने का लगाया आरोप, पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने की आशंका के बीच कहा- हम हर जुल्म सहने के लिए तैयार.