प्रताप सिंह खाचरियावास ने पायलट के प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर बोले प्रताप सिंह, प्रेस वार्ता करते हुए खाचरियावास ने कहा- मेरी नॉलेज ये नहीं है ऐसा, मैं यदि कोई बात बोलूं तो उसका यह अच्छा लगता है कि प्रताप सिंह खाचरियावास कोई बात बोले, तो होने के बाद बोले तो ज्यादा अच्छा है, अब इतना समय रहा नहीं, जो भी करना है मुझे पक्का पता है आलाकमान जल्दी करेगा और अच्छा करेगा, वही इस दौरान सोशल मीडिया पर चल रहे कांग्रेस के फॉर्मूले (पायलट को PCC चीफ और डोटासरा को उपमुख्यमंत्री) इससे जुड़ा सवाल पूछा कि चर्चा ये है की दिल्ली को मिल गया है फार्मूला, इस पर प्रताप सिंह ने कहा- ये जो फार्मूला चर्चा में है मेरी नॉलेज में ये पड़ता रहता हूँ आप (मीडिया) लोगो के ट्वीट, जो आप फॉर्मूले चलाते हो वो फॉर्मूले लागु हो जाते है तो फिर, फिर तो ये झझट ही खत्म हो जाते सारे, और में ये ट्वीट पर हसता नहीं, मैं मीडिया पर नहीं हसता में प्रेस की ताकत को करता हूँ सलाम, यदि आप कोई खबर के पीछे पड़ जाओ तो आप हिला सकते हो किसी भी सरकार को, दअरसल कल से एक गहलोत-पायलट विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही है एक चर्चा, कि दिल्ली में आलाकमान ने बनाया है एक फार्मूला, इस फॉर्मूले में ये है कि सचिन पायलट को बना देंगे पीसीसी चीफ और डोटासरा को बना देंगे उपमुख्यमंत्री