उपराष्ट्रपति चुनाव में बेनीवाल ने किया एनडीए के जगदीप धनखड़ को समर्थन का एलान, कही ये बड़ी बात: राष्ट्रपति के लिए एनडीए की आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद अब उपराष्ट्रपति के चुनाव में भी एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी आरएलपी, नागौर सांसद और RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया एलान, सांसद बेनीवाल जगदीप धनखड़ के चयन को बताया राजस्थान और किसान वर्ग के लिए गौरव की बात, ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बेनीवाल ने कहा- ‘RLP द्वारा निर्णय लेने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनकड़ के समर्थन में कल करूंगा मतदान, चुंकि धनकड़ जी हैं राजस्थान राज्य से और किसान वर्ग से आते हैं, इसके साथ ही मेरे जगदीप धनखड़ से हैं पारिवारिक संबंध भी, राजस्थान राज्य से एक किसान वर्ग का प्रतिनिधि देश के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित करे, यह राजस्थान और किसान वर्ग के लिए है गर्व की बात,’ इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में भी बेनीवाल ने आदिवासी वर्ग से आने वाली द्रोपदी मुर्मू का किया था समर्थन
RELATED ARTICLES