Politalks.News/Rajasthan/Pilot. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में प्रदर्शन किया. देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने आज काले कपड़े एवं हाथों में काली पट्टी पहनकर जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी के इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित तमाम दिग्गजों ने काले कपड़े पहनकर जमकर नारेबाजी की. राहुल गांधी ने जहां संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन की तरफ पैदल मार्च निकाला तो प्रियंका गांधी ने AICC मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने राहुल-प्रियंका सहित सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया. 5 अगस्त के आज बीके विशेष दिन कांग्रेस के काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर भाजपा ने सवाल खड़े करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर सचिन पायलट ने करारा जवाब दिया है.
सबसे पहले आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में कांग्रेस के प्रदर्शन का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए आज का ही दिन क्यों चुना? आखिर प्रदर्शन के लिए काले कपड़े क्यों पहने गए? अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल आज के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर मंदिर का शिलान्यास किया था. आज के दिन तो जश्न मनाया जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राह पर चलते हुए आज के दिन विरोध प्रदर्शन किया. यही नहीं अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा आज के दिन काले कपड़ों में प्रदर्शन करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक तो रोज सामान्य कपड़ों में प्रदर्शन किया जा रहा था, फिर आज आखिर काले कपड़ों में प्रदर्शन क्यों किया गया? शाह ने कहा कि कांग्रेस सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उसने राम मंदिर का विवाद नहीं सुलझाया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 500 साल पुराने इस विवाद का पटाक्षेप करते हुए आज के ही दिन अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया था.
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार सवाल पूछ रही है, जबकि सवाल पूछने का काम विपक्ष का है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. शाह के आरोपों पर सचिन पायलट ने कहा कि काले कपड़े पहनकर सांकेतिक विरोध दर्ज किया जा रहा था. राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने काले कपड़े इसलिए पहने थे क्योंकि हमारा प्रदर्शन महंगाई पर सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन था. सरकार महंगाई पर पूरी तरह से विफल रही है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. पायलट ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़े: हिटलर के हाथ में थे पुरे संसथान इस कारण जीत गया चुनाव, मुझे पुरा ढाँचा दे दो फिर मैं बताऊँगा…- राहुल
वहीं अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोप कि कांग्रेस पार्टी ने राम जन्म भूमि पूजन के जश्न के दिन ही क्यों काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने कहा कि राम जन्म भूमि पर कोर्ट का फैसला कोई आज का नहीं है. इस पर लंबे समय से मामला चल रहा था. पायलट ने भाजपा पर काउंटर अटैक करते हुए आगे कहा कि सरकार चर्चा से भाग रही है और विपक्ष पर अनर्गल आरोप लगा रही है.