लोकतंत्र के महापर्व का सातवां चरण आज, आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा मतदान, झारखंड प्रदेश में हो रही जोरदार वोटिंग वहीं बिहार चल रहा फिसड्डी, दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत हुआ मतदान, बिहार में 42.95 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 52.61 प्रतिशत, हिमाचल में 58.41 प्रतिशत, झारखंड में 60.14 प्रतिशत, उड़ीसा में 49.77 प्रतिशत, पंजाब में 46.38 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46.83 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 58.46 प्रतिशत हुआ मतदान, शाम 6 तक इन सीटों पर जारी रहेगा मतदान