पैगासस जासूसी मामले में याचिकाकर्ताओं को SC की दो टूक- ‘मामला कोर्ट में है तो यहीं बात होनी चाहिए सोशल मीडिया पर नहीं’: पैगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर है लगातार हमलावर, तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को हुई सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ताओं को दो टूक, सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर चल रही बहस पर आपत्ति जताते हुए पिटीशनर्स को अनुशासन बरतने की दी हिदायत, मामले में CJI ने याचिकाकर्ताओं से कहा- ‘किसी को नहीं करनी चाहिए हद पार, कोर्ट में सुनी जायेगी सभी की बात, हम बहस के खिलाफ नहीं, लेकिन मामला कोर्ट में है तो यहीं होनी चाहिए इसकी बात, सोशल मीडिया की बजाय बहस का उचित माध्यम चुनें और व्यवस्था का करें सम्मान’, पेगासस जासूसी मामले से जुड़ी 9 अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट अब 16 अगस्त को करेगा सुनवाई

पैगासस जासूसी मामले में याचिकाकर्ताओं को SC की दो टूक
पैगासस जासूसी मामले में याचिकाकर्ताओं को SC की दो टूक

Leave a Reply