img 20230225 225725
img 20230225 225725

मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हुआ हमला, मंत्री जी की मानें तो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने किया उनकी कार पर हमला, मंत्री के अनुसार टीएमसी समर्थकों ने पहले उन्हें दिखाए काले झंडे, फिर उनकी कार पर कर दिया पथराव, जिससे टूट गया कार के आगे का शीशा, रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री निसीथ प्रमाणिक जा रहे थे कूचबिहार के दिनहाटा, जहां पर उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से करनी थी मुलाकात, लेकिन रास्ते में ही उनकी कार पर हो गया हमला, मंत्री ने आरोप लगाया कि- पुलिस केवल दर्शक के रूप में कर रही है कार्य और बचा रही है हिंसा के अपराधियों को, राज्य के लोग देख रहे हैं कि राज्य में टीएमसी समर्थक क्या कर रहे हैं?’, वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा- ‘अगर किसी केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह से हमला किया जाता है, तो राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचें,’ तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने जवाब देते हुए कहा- दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उकसा रहे हैं पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने के लिए, इन नेताओं के खिलाफ पहले करनी चाहिए कार्रवाई

Leave a Reply