चुनावी राज्यों में 80% जनता को लगे वैक्सीन की दोनों डोज- प्रशांत किशोर की चुनाव आयोग को सलाह: आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर देश छाने लगे कोरोना के काले बादल, देश भर में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले आ रहे हैं सामने, ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव करवाना इलेक्शन कमीशन के लिए है बड़ी मुश्किल, इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दी चुनाव आयोग ट्वीट कर महत्वपूर्ण सलाह, कहा- ‘चुनाव आयोग को मतदान वाले राज्यों में कम से कम 80% लोगों के लिए 2 वैक्सीन खुराक पर देना चाहिए जोर, भयंकर महामारी के बीच चुनाव कराने का यही है एकमात्र सुरक्षित तरीका, बाकी सब कुछ है हॉगवॉश, कोविड उपयुक्त व्यवहार के लिए दिशा-निर्देशों का अगर कोई नहीं करता है पालन तो वह है फ़ारसीकल’