जयपुर में फिर हुई सियासी बाड़ाबंदी, चंडीगढ़ निगम के कांग्रेस पार्षद बने मेहमान, जोशी ने संभाली कमान: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का घमासान, मेयर पद को लेकर आप, भाजपा और कांग्रेस में रस्साकशी, कांग्रेस पार्षदों को लाया गया था जयपुर, रविवार को कांग्रेस पार्षद हरप्रीत कौर बबला और उनके पति देवेंद्र सिंह बबला के कांग्रेस से भाजपा में जाने के बाद चढ़ा था सियासी पारा, कांग्रेस ने अपने 7 पार्षदों को भेजा जयपुर तो आम आदमी पार्टी ने सभी 14 पार्षदों को दिल्ली में बनाया मेहमान, सियासी पार्टियां अपने पार्षदों को टूटने से बचाने के लिए की बाड़ाबंदी, नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव कुल 35 में से आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 14 सीटें, भाजपा को 12 और कांग्रेस को मिली थीं आठ सीटें, अकाली दल को मिली एक सीट, कांग्रेस के एक पार्षद के भाजपा में जाने और सांसद किरण खेर का वोट मिलाकर अब भाजपा के पास भी हो गए हैं 14 वोट, जबकि कांग्रेस के पास अब बचे हैं सात ही पार्षद, गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी ने संभाली बाड़ाबंदी की कमान, चंडीगढ़ में शनिवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का होगा चुनाव, आज ही इन पार्षदों के जयपुर से रवाना होने का कार्यक्रम