BJP की जनविश्वास यात्रा है उनकी अंतिम यात्रा, यूपी की सत्ता से विदाई तय- सपा नेता का विवादित बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग हुई तेज, ऐसे में कई नेता एक दूसरी पार्टियों और नेताओं को लेकर विवादित बयान देने से भी नहीं आ रहे हैं बाज, इसी बीच सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने बीजेपी की जन विशवास यात्रा को बताया उनकी अंतिम यात्रा, एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अब नहीं बचा है दम, भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अखिलेश यादव का मुकाबला करने में है असमर्थ, चाहे वह केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की सरकार अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई का आ गया है समय, अब जनता ने योगी सरकार को हटाने का बना लिया है मन, बीजेपी की जनविश्वास यात्रा है उनकी अंतिम यात्रा, अब उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव के साथ कर लिया है गठबंधन, हर मोर्चे पर विफल यह योगी सरकार नहीं ये तो है रोगी सरकार’