राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों है जारी, आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान बांसवाड़ा जिला परिषद में ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने उठाया सवाल, विधायक बामनिया सवाल के मिले उत्तर को लेकर नजर आए संतुष्ठ और पूरक सवाल करने से किया इनकार, तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- उनके संतुष्ट होने का कारण भी जान लीजिए, ये ब्लैकमेल करने के लिए लगाते हैं इस तरह के सवाल, इस बात को लेकर विपक्ष के विधायकों ने सदन में खड़े होकर शुरू कर दिया हंगामा, इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने सप्लीमेंट्री सवाल नहीं पूछने पर कहा- विधायक सवाल पूछे या नहीं पूछे, लेकिन जवाब देने का अधिकार है मंत्री का, इसके बाद हंगामा बढ़ने लगा तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामला कराया शांत