cf068503 d5e6 4789 8b71 7cb6226572ae
cf068503 d5e6 4789 8b71 7cb6226572ae

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, विधानसभा में यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान गाली देने के मामले में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सदन में मांगी माफी, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था देते हुए धारीवाल को दो दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने की दी सजा, स्पीकर ने धारीवाल से कहा- आज और कल आप विधानसभा तो आएंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही में नहीं लेंगे हिस्सा, मैं तो चाहता था जिस तरह का था आचरण, चार साल तक सदन के सदस्य रहने का नहीं था हक, आपके दल के सदस्यों के आग्रह और माफी के बाद मैंने किया फैसला, जिस तरह का किया गया आचरण, इससे सदन की गरिमा को पहुंची भारी ठेस, आपको नहीं है अंदाजा, जब मीडिया में यह बात गई तो इस सदन की क्या गरिमा रह गई? इसे नहीं किया जा सकता बर्दाश्त, आगे से चेतावनी है कि आप ठीक रखें अपना आचरण, इससे पहले गली देने के मामले में सदन में डोटासरा और जूली ने स्पीकर से धारीवाल को माफ करने का किया था आग्रह

Leave a Reply