तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे देश भर के किसानों के समर्थन में शायराना अंदाज में राहुल गाँधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, राहुल ने ट्वीट कर कहा-सर्दी की भीषण बारिश में, टेंट की टपकती छत के नीचे, जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर, वो निडर किसान अपने ही हैं, ग़ैर नहीं, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, अब कुछ और देखने को शेष नहीं, आपको बता दे कि कड़कड़ाती ठण्ड और बारिश के बीच देश भर के किसान 40 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर है आंदोलनरत
RELATED ARTICLES