राजस्थान में साइबर ठगों के हौसले हुए बुलंद, व्हाट्सप्प पर CM गहलोत की फोटो लगा मांगे 3 लाख रूपये: राजस्थान में अपराधियों के बढ़ते हौसले बने चिंता का विषय, गुरूवार को साइबर ठगो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगाकर DS प्रोटोकॉल नरेश विजय से किया ठगी का प्रयास, साइबर ठगों ने एक नंबर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो लगाकर व्हाट्सप्प कर मांगी 3 लाख रूपये की धनराशि, इसके साथ ही 2 लाख के मांगे गए अमेजन गिफ्ट कार्ड, पुरे मामले की CMO को दे दी गई है सूचना और अपराधियों की खोजबीन है जारी, तो वहीं सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला भी आया है सामने, मंत्री सालेह मोहम्मद ने ट्वीट कर लोगों से की झांसे में नहीं आने की अपील, ट्वीट कर लिखा- ‘कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की कर रहा है मांग, कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं, यह मेरा नंबर नहीं है, मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर है ही नहीं’
RELATED ARTICLES