पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर भेजा राउत को समन, बोले संजय- ये है साजिश, करूंगा सहयोग: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बहुचर्चित पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को फिर भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय राउत को 20 जुलाई का भेजा समन, ऐसे में संजय राउत को कल 11 बजे पूछताछ के लिए ED दफ्तर में होना होगा पेश, इससे पहले संजय राउत से एक जुलाई को करीब 10 घंटे तक ED ने की थी पूछताछ, ED के समन पर बोले राउत- ‘यह है एक साजिश लेकिन फिर भी मैं पूछताछ में करूंगा सहयोग,’ इससे पहले हुई पूछताछ के बाद राउत ने कहा था कि, जांच करना है एजेंसी का काम, हमारा काम है उनकी जांच में सहयोग करना, ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग का महत्व अब देश में धीरे धीरे हो रहा है कम, आज के दौर में एजेंसी के द्वारा तब कार्रवाई होती है जब कोई राजनीतिक दल अपना गुस्सा निकाल रहा होता है’
RELATED ARTICLES