नागौर में पान मैथी की फसल पर बारिश-ओले की मार, किसानों को आर्थिक पैकेज दे सरकार- बेनीवाल: RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाई मांग, बारिश और ओले से बर्बाद हुई किसानों की फसल, नागौर जिले में उत्पादित होने वाली विश्व प्रसिद्ध पान मैथी की फसल में बारिश के कारण हुआ खराबा, सांसद बेनीवाल ने किसानों को आर्थिक पैकेज देने की उठाई मांग, सांसद बेनीवाल का बयान- ‘सरकार को तत्काल खराबे का आंकलन करवाकर किसानों को देना चाहिए मुआवजा, मैथी के उत्पादन में काफी लागत आती है ऐसे में बारिश से मैथी उत्पादक किसानों को हुआ है भारी नुकसान’, सांसद बेनीवाल नागौरी पान मैथी को जीआई टैगिंग दिलवाने व इसे मसाला कोमोडोटिज में शामिल करवाने की मांग की संसद में उठा चुके हैं मुद्दा