पीएम की सुरक्षा का रखा जाना चाहिए पूरा ध्यान, लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई- सोनिया: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर गर्माई राजनीति, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की फोन पर बात, सोनिया ने चन्नी से ली पूरे मामले की जानकारी, सोनिया गांधी ने कहा – ‘पीएम होते हैं पूरे देश के, पीएम की सुरक्षा का रखा जाना चाहिए पूरा ध्यान, जिसने भी बरती हो लापरवाही उस पर हो कार्रवाई, पीएम की सुरक्षा का होना चाहिए पूरा बंदोबस्त’, चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए बनाई है हाई लेवल जांच कमेटी, ये जांच कमेटी तीन दिन में पूरे मामले की जांच कर देगी रिपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल पंजाब के फिरोजपुर में करनी थी रैली, कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने उस रास्ते को कर दिया था जाम जिससे गुजर रहा था पीएम मोदी का काफिला, इसकी वजह से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था पीएम का काफिला और बाद में उनकी रैली को करना पड़ा रद्द, गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताते हुए पंजाब सरकार से मांगी है इस पर विस्तृत रिपोर्ट