प्रभारी राव ने CM शिवराज की तुलना की विराट कोहली से तो कांग्रेस बोली- लो, कप्तानी छोड़ने पर लगी मुहर: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव के एक और बयान पर मचा बवाल, राव ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना की विराट कोहली से, मुरलीधर राव ने कहा- ‘शिवराज सिंह चौहान हैं विराट कोहली, खेलेंगी पूरी पारी’, राव के इस बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज- ‘लीजिए, शिवराज जी के कप्तानी छोड़ने की पर लग गई है मुहर, प्रभारी ने लगा दी है परिवर्तन पर मुहर’, इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा और अजय यादव सोशल मीडिया पर दिख रहे हमलावर, राव ने बीजेपी के बूथ विस्तारक ऐप की लांचिंग के बाद मीडिया से कही थी ये बात, कांग्रेस ने इसे कप्तानी छूटने के एंगल से उठा लिया, क्रिकेटर विराट कोहली ने दो दिन पहले ही टेस्ट टीम की छोड़ी है कप्तानी
RELATED ARTICLES