यूपी चुनाव के लिए ओवैसी की AIMIM ने जारी की दूसरी सूची, पंडित मनमोहन झा को बनाया प्रत्याशी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की इस सूची में 8 सीटों के प्रत्याशियों के नामों का हुआ एलान, इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 9 प्रत्याशियों को दी थी जगह, एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्याशी तो बाकी सात पर उतारे हैं मुस्लिम प्रत्याशी, दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से पंडित मनमोहन झा को मैदान में उतारा है AIMIM ने, इसके अलावा मुजफ्फरनगर की दो, तो फर्रुखाबाद, झांसी, अयोध्या, बरेली और बलरामपुर की एक-एक सीट से मुस्लिम प्रत्याशियों का किया है ऐलान