अगर शरद पवार होंगे देश के राष्ट्रपति तो बढेगा आतंकवाद- दिलीप घोष के निशाने पर NCP प्रमुख: आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक पर बीजेपी ने साधा निशाना, बीजेपी के अखिल भारतीय सह अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और NCP प्रमुख शरद पंवार पर साधा निशाना, गुरूवार को दिलीप घोष ने कहा- ‘शरद पवार के आतंकवादियों से थे संबंध, हमारे देश में ऐसा राष्ट्रपति होगा तो आतंकवाद और भी बढ़ेगा,’ वहीं ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बोले घोष- ‘दीदी सोचती है कि अगर सब उसे एक बार बोलेंगे तो वह मान जाएगा, लेकिन कोई उसका नाम नहीं बोल रहा है, इस बैठक में 16 दल शामिल हुए हैं लेकिन उन लोगों को उसके अस्तित्व को लेकर एक सवाल है, ममता बनर्जी की अखिल भारतीय नेता बनने की इच्छा लंबे समय से ही है,’ बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई विपक्ष की बैठक में सभी दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए पवार के नाम पर जताई सहमति, लेकिन पवार ने कर दिया है इंकार

घोष के निशाने पर पवार
घोष के निशाने पर पवार
Google search engine