‘राजस्थान की पगड़ी की हमेशा रखूंगा लाज’ नामांकन दाखिल करने के बाद बोले रवनीत सिंह बिट्टू

btu
btu

राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने दाखिल किया नामांकन, अपना नामांकन दाखिल करने के बाद राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू हुए बिट्टू, कहा- राजस्थान और पंजाब ने हमेशा देश की सेवा में निभाई है अग्रणी भूमिका, मेरे द्वारा राजस्थान के विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर, मुझे खुशी हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की टीम सुबह से लग जाती है काम में, मैं राजस्थान और पंजाब की पगड़ी की हमेशा रखूंगा लाज, राजस्थान के जैसे ही अब पंजाब में भी बनेगी भाजपा की सरकार, किसानों को चंद लीडर करने लगे हैं गुमराह, सरकार की नीतियों से देश के किसान हैं खुश, लेकिन लीडर हैं परेशान

Google search engine