मुझे या दीपेंद्र को पद की नहीं है लालसा- हुड्डा ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करना ही बताया मकसद: हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन की चर्चा के बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान- ‘दीपेंद्र और मुझे नहीं है पद की लालसा वे पद के लिए नहीं करते राजनीति, उनका मकसद कांग्रेस पार्टी के संगठन को करना है मजबूत, कांग्रेस के सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन पद्धति तथा खिलाडियों के कोटे को कर दिया जाएगा बहाल, गठबंधन सरकार भ्रष्टतम सरकार है, केवल इवेंट मैनेजमेंट का किया है काम’, हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार पर किया कटाक्ष- खट्टर सरकार की यह नीति है कि कर्ज लो घी की तरह पिओ, मौज करो और उसे कर जाओ हजम’, हुड्डा के बदले तेवरों से सभी है हैरान, हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा की अदावत है जग जाहिर, लेकिन हालही में आलाकमान से मुलाकात के बाद हुड्डा के इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू
RELATED ARTICLES