मंत्री का भतीजा हूं, मैं ही सरकार हूं, जो उखाड़ना हो उखाड़ लो- DJ बंद कराने पहुंची पुलिस से गालीगलौज: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर से बड़ी खबर, यहां गुना के ख्यावद से दृगपालसिंह सिसोदिया के बेटे अश्विनी सिंह सिसोदिया की आई थी बारात, राजेंद्र सिंह कि बेटी अंजली कंवर के साथ होनी थी उसकी शादी, गुना जिले से आए बारातियों में शामिल मंत्री का भतीजा बताने वाला युवक पुलिस जवानों से बदतमीजी पर उतर आया, बोला- ‘लगाओ फोन TI को…कौन हैं यहां का TI? बता दो उसे पंचायत मंत्री का भतीजा बैठा हैं यहां, जो करना है कर लो, हम ही शासन हैं..हम ही हैं प्रशासन, जो उखाड़ना है उखाड़ लो, फर्जी नहीं हैं, ऑरिजनल हैं हम’, रात दो बजे DJ बंद करवाने पहुंची पुलिस से की गालीगलौज, पुलिस से यह बदतमीजी करने वाला युवक खुद को बता रहा था कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा, मामला गर्माता देख रात में पुलिस वहां से वापस लौट गई, पुलिस को मंत्री का भतीजा बताकर धमकाने वाले उदयराज पर राजगढ़ के पचोर थाने में दर्ज की गई FIR, राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा ने मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया को घटना की दी जानकारी, तो मंत्री जी बोले- ‘उदयराज नाम का नहीं है मेरा कोई भतीजा’, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का भतीजा बताने वाला उदयराज सिंह सिसोदिया निकला किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का भतीजा

DJ बंद कराने पहुंची पुलिस से गालीगलौ
DJ बंद कराने पहुंची पुलिस से गालीगलौ

Leave a Reply