ashok gehlot
ashok gehlot

मुख्यमंत्री गहलोत के हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए इजाज़त नहीं मिलने का मामला, बीते दिन मुख्यमंत्री गहलोत के हेलीकॉप्टर को सीकर और निवाई जाने की नहीं मिली थी इजाज़त, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने किया ट्वीट, कहा- कल मेरा उदयपुर से जयपुर प्लेन से एवं जयपुर से सीकर एवं सीकर से निवाई हेलिकॉप्टर से जाने का था कार्यक्रम, इसके लिए हेलिकॉप्टर को एडवांस में उदयपुर से पहुंचना था जयपुर, परन्तु ऐसा बताया कि जी-20 के प्रोटोकॉल कारण हेलिकॉप्टर या प्लेन तभी यात्रा कर सकते हैं जब CM स्वयं हो उसमें सवार, हेलिकॉप्टर की उड़ान की अनुमति 10:48 AM पर ई-मेल कर मांगी गई परन्तु 2:50 PM तक नहीं मिली अनुमति, वहां इंतजार कर रही जनता को जानकारी देने के लिए 2:52 PM पर ट्वीट कर ना आ पाने का कारण बताया और सांगलिया पीठ में श्री ओम दास महाराज को भी फोन कर दी जानकारी, इसके बाद 3:58 PM पर अनुमति आई, परन्तु तब तक मैं उदयपुर से जयपुर के लिए प्लेन से निकल चुका था एवं जयपुर पहुंचकर सड़क मार्ग से गया निवाई, जी-20 के नाम पर मुझे कोई विवाद नहीं करना था पैदा, इसलिए इसकी कोई निंदा नहीं की एवं केवल जनता को तथ्यों की दी थी जानकारी, परन्तु मुझे अब दुख है कि गृह मंत्रालय ने गलत तथ्यों की जानकारी देकर जनता में भ्रम फैलाने का किया है असफल प्रयास

Leave a Reply