img 20221217 wa0291
img 20221217 wa0291

जोधपुर के शेरगढ़ के भूंभरा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में हुई 33 लोगों की मौत के बाद राजपूत समाज में व्याप्त है आक्रोश, ऐसे में गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा शनिवार को पहुंचे आदर्श नगर स्थित आईओसीएल के ऑफिस, जहां गुढ़ा ने न केवल धरना दिया बल्कि वहां काम कर रहे कर्मियों को बना लिया बंधक, इस दौरान उनका वीडियो भी हो रहा है वायरल, जिसमें वो आईओसीएल के अधिकरी को धमकी देते हुए आ रहे हैं नजर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सबसे बड़े अधिकारी के कमरे में पहुंचकर उन्हें जोधपुर में हुई घटना की पूरी जानकारी दी गुढा ने, वीडियो में गुढ़ा कहते हुए दिख रहे हैं कि कॉर्पोरेशन के अधिकारियों की मर चुकी है मानवता, वे लोग जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ितों के प्रति नहीं हैं संवेदनशील, इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने धमकी देते हुए कहा कि मैं हूं राजस्थान का मंत्री, किसी बड़े अधिकारियों को दिल्ली से बुला लें या किसी डॉन को बुला लें, जिसको बुलाना है, बुला लें, वह उन्हें बना रहे हैं बंधक, इंसाफ होने से पहले अधिकारियों को नहीं जाने देंगे घर, इससे पहले राजेंद्र गुढ़ा मृतकों के परिजनों से मिलकर अपनी तरफ से सभी मृतकों को 1-1 लाख की सहायता राशि कर चुके हैं जारी

Leave a Reply