देश में हावी हो रही हिटलरशाही, सदन में तख्तियां लहराना गलत नहीं- सांसदों के निलंबन पर बोले बेनीवाल: महंगाई, बेरोजगारी एवं अग्निपथ योजना को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे के बाद सांसदों के निलंबन को लेकर गरमाई सियासत, RLP संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘लोक सभा और राज्य सभा में जो सांसदों का किया गया है निलंबन वो है दुर्भाग्यपूर्ण, क्योंकि सदन ही सांसदो के लिए एक ऐसा स्थान है जहां सांसद रख सकते हैं अपने क्षेत्र और प्रदेश तथा देश के मुद्दों व समस्याओं को, जो व्यवहार और भावनाएं सत्ता पक्ष की तरफ से हो रही है जाहिर और जिस तरह सांसदो का किया गया है निलंबन, उससे यह लग रहा है कि देश में हावी हो रही है हिटलरशाही, पहले से तख्तियों पर लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात कहने और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का चला आ रहा है चलन, ऐसे में तख्तियां लहराना मेरे नजरिए में नहीं है गलत, अग्निपथ योजना को वापिस लेने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित जनहित के कई मुद्दों पर जरूरी था लोकसभा में चर्चा होना, मगर सदन का नहीं चलना है दु:खद, इसके लिए भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टियां हैं जिम्मेदार’

सांसदों के निलंबन पर बोले बेनीवाल
सांसदों के निलंबन पर बोले बेनीवाल
Google search engine