Politalks.News/MadhyaPradesh. हाल ही में हुए मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए उत्साह भरे रहे हैं. लेकिन आज हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के बाड़े में बड़ी सेंधमारी कर दी है. भोपाल जिला पंचायत में बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को अध्यक्ष बना दिया और एन वक़्त पर क्रॉस वोटिंग कराकर बीजेपी ने बाजी पलट दी. ऐसे में गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी रोक ली. क्योंकि मंत्री जी अपनी गाड़ी में कांग्रेस से बागी हुई रामकुंवर बाई को साथ लेकर सीधे पंचायत कार्यालय में प्रवेश कर गए. ऐसे में दिग्विजय सिंह आगबबूला हो गए और उन्होंने पंचायत ऑफिस में जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. यही नहीं इस दौरान दिग्गी राजा और मंत्री विश्वास सारंग के बीच तीखी नोकझोक हो गई. दोनों के बीच नोकझोक इस कदर बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई. ऐसे में पुलिस ने बीच बचाव किया तो दिग्गी राजा ने पुलिस अफसर की कॉलर भी पकड़ी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निशाना साधते हुए इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताया है.
भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित को अध्यक्ष बना दिया. पंचायत कार्यालय वोटिंग कराकर ऐनवक्त पर बाजी पलट दी. इस दौरान गहमागहमी का माहौल हो गया. दरअसल कांग्रेस की तरफ से रश्मि अवनीश भार्गव को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन भाजपा ने ऐनवक्त पर खेला कर के कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नवरंग गुर्जर को अपने पाले मिलकर उनकी पत्नी रामकुंवर गुर्जर को उम्मीदवार घोषित कर दिया. यहीं नहीं दो कांग्रेस पार्षदों के भी क्रॉस वोटिंग के कारण रामकुंवर गुरजार चुनाव जीत गई. इस दौरान पंचायत ऑफिस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा भी हुआ.
यह भी पढ़े: RSS का फंड रेजर है लूलू मॉल का मालिक, वही नमाजी लाया और उसी ने खड़ा किया विवाद- आजम खान
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर भोपाल में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का आदेश पहले से था इसी कारण कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत ऑफिस के बाहर इक्क्ठा हो गए. शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे शिवराज सरकार में मंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने साथ कांग्रेस के बागी नवरंग गुर्जर और उनकी पत्नी रामकुंवर गुर्जर को लेकर कार्यालय पहुंचे तो एकाएक दिग्विजय सिंह एवं पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी सहित कई नेता उनकी गाड़ी के सामने आ गए. कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया. इसी बीच नवरंग गुर्जर अपनी पत्नी को पीछे के दरवाजे से निकालकर विधायक रामेश्वर शर्मा सीधे ऑफिस में चले गए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं एवं पुलिस के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई.
वहीं जब मंत्री विश्वास सारंग अन्य बागी पार्षदों को लेकर पंचायत कार्यालय पहुंचे तो कांग्रेस का प्रदर्शन थोड़ा उग्र हो गया. इस दौरान दिग्विअज्य सिंह ने कार्यालय के गेट से ही एलान करते हुए कहा कि ‘अगर किसी भी नेता ने क्रॉस वोटिंग की तो उसे आज ही कांग्रेस से निष्कासित कर दिया जाएगा.’ जैसे मंत्री सारंग बागियों को लेकर कार्यालय में प्रवेश करने लगे तो वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए. इसी बीच गाड़ी से उतरकर विश्वास सारंग कांग्रेस नेताओं से जिद बहस करने लगे. सूत्रों का कहना है कि अगर इस दौरान वहां अगर पुलिस नहीं होती तो दिग्विजय सिंह और विश्वास सारंग के बीच हाथापाई भी हो सकती थी. पुलिस से झड़प के दौरान दिग्गी राजा ने एक पुलिस अधिकारी की कोलर पकड़ ली. पुलिस ने जैसे कैसे करके अन्य पार्षदों को अंदर पहुँचाया और चुनावी प्रक्रिया समाप्त करवाई.
यह भी पढ़े: मैं हुआ हूँ षड्यंत्र का शिकार- गिरफ्तारी के बाद पहली बार बोले पार्थ, एक और विधायक को मिला ED का समन
जैसे ही चुनाव समाप्त हुए तो उसके बाद मंत्री विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह और विधायक रामेश्वर शर्मा जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद गुर्जर को साथ में लेकर बाहर आए और नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर के साथ बागी विधयकों को अपनी गाड़ी में बैठाकर सीएम हाउस ले गए और वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सभी की मुलाकात भी करवाई. भोपाल में हुए इस बड़े उलटफेर को लेकर कांग्रेस दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘सरकारी गाड़ियों में सदस्यों को लाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को वोट डालने नहीं दिया गया. बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनकी जगह वोट डाल रहे हैं. सारे सदस्यों के साक्षर होने के बाद भी ऐसा हो रहा है.’
वही पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि, ‘सरकारी गाड़ी में सदस्यों को लेकर विधायक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह भीतर घुस रहे थे. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव जीत रही है. हमने उन्हें गाड़ी के साथ भीतर जाने से रोका. इसके बावजूद विधायक रामेश्वर शर्मा भीतर चले गए. उन्हें अंदर कैसे जाने दिया गया?’ वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा पुलिस अफसर की कोलर पकड़ने की फोटो वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिगिवजय सिंह पर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे आश्चर्य है कि कोई व्यक्ति दस साल तक मुख्यमंत्री रहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे! यह तो कांग्रेस की बौखलाहट का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ‘जमीन खिसक गई, तो गालियां दो, कॉलर पकड़ो, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.’