ऊर्जा मंत्री का पदभार ग्रहण कर बोले हीरालाल नागर, कहा- कांग्रेस की योजनाओं का होगा रिव्यू

breaking news
breaking news

राजस्थान की भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज संभाला पदभार, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए हीरालाल नागर ने कहा- घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली की योजनाओं का होगा रिव्यू, हर चीज का होगा रिव्यू, इस बात की ऑडिट भी होगी कि कहां है कमी, जिसे किया जा सकता है ठीक, कोयले की कमी है एक बड़ी चुनौती, छत्तीसगढ़ से जहां आना है कोयला, वहां से लेकर थर्मल पावर प्लांट की एक-एक व्यवस्था की होगी ऑडिट, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जितना आ रहा है कोयला, उस अनुपात में बिजली का हो रहा है उत्पादन या नहीं, क्योंकि थर्मल पावर प्लांट में 85 फीसदी कोस्ट होती है कोयले की

Google search engine