राजस्थान की भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज संभाला पदभार, इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए हीरालाल नागर ने कहा- घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली की योजनाओं का होगा रिव्यू, हर चीज का होगा रिव्यू, इस बात की ऑडिट भी होगी कि कहां है कमी, जिसे किया जा सकता है ठीक, कोयले की कमी है एक बड़ी चुनौती, छत्तीसगढ़ से जहां आना है कोयला, वहां से लेकर थर्मल पावर प्लांट की एक-एक व्यवस्था की होगी ऑडिट, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जितना आ रहा है कोयला, उस अनुपात में बिजली का हो रहा है उत्पादन या नहीं, क्योंकि थर्मल पावर प्लांट में 85 फीसदी कोस्ट होती है कोयले की