राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस ने की जीत हासिल, चुनाव जीतने से पहले मंत्री बनाए गए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 11 हज़ार से अधिक वोटों से हराया चुनाव, इस चुनाव में मिली जीत के बाद रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- भाजपा ने जीत के बाद अपने तंत्र का पूरी तरह किया दुरुपयोग, लेकिन श्रीकरणपुर की जनता ने मुख्यमंत्री की जनसभा और उपमुख्यमंत्री के रोड शो को भी कर दिया विफल, लोकतंत्र की हत्या कर चुनाव आयोग को दरकिनार करने के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशी को थमा दिया मंत्री पद भी, लेकिन इसके बावजूद जनता ने दिखा दिया कि सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन विधायक नहीं, जनता ने रोष दिखाते हुए किया था मतदान, जनता को डराने की कोशिश की गई, लेकिन जनता डरी नहीं और पूरे हिंदुस्तान में इस जीत के बाद गया है एक पैगाम