आलाकमान ने पायलट का नाम कर दिया है तय, हम सब विधायकों का समर्थन उनके साथ- गुढ़ा का बड़ा बयान: कट्टर गहलोत समर्थक और सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे सचिन पायलट, क्योंकि आलाकमान सीएम के लिए तय करेगा पायलट का नाम, और जिसका नाम तय करेगा आलाकमान सभी विधायक करेंगे उसी का समर्थन, अभी सबसे आगे चल रहा है सचिन पायलट का नाम, मेरा मानना है पायलट ही होंगे अगले मुख्यमंत्री, जहां तक बात है अशोक गहलोत की तो, गहलोत जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर दिल्ली जा रहे हैं और पायलट सीएम बनने जयपुर आ रहे हैं, इसीलिए आज मौसम भी बड़ा खुशनुमा है, बारिश हो रही है, बारिश होना शुभ शगुन होता है,’ गुढा ने यह भी कहा कि कांग्रेस में कोई किसी आदमी के साथ नहीं होता,यहां सब आलाकमान के साथ होते हैं और आलाकमान के निर्देश ही मानते हैं, मैं दो बार गहलोत सरकार में मंत्री रह चुका हूं, इसलिए इसका अनुभव मुझे है,’ कुछ दिनों पहले तक कट्टर गहलोत समर्थक माने जाने वाले राजेंद्र गुढा के बयानों की सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा