हरियाणा के BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ बाल-बाल बचे, गुरुग्राम में धनखड़ की पायलट गाड़ी एक पानी के टैंकर से टकराने से हुई हादसे का शिकार, पायलट के पीछे चल रही कार में ओपी धनखड़ खुद थे सवार, हालांकि उनकी गाड़ी टकराने से बच गई बाल-बाल, हादसे में पायलट गाड़ी के चालक और इंचार्ज दोनों हुए घायल, घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, दरअसल सोमवार रात ओमप्रकाश धनखड़ गुरुगाम में एक शादी समारोह में हुए थे शामिल, इसके बाद वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित भाजपा के कार्यालय से लौट रहे थे वापस, उनकी गाड़ी के आगे चल रही थी पायलट गाड़ी, बसई रोड पर हेमगिरी चौक के पास रॉन्ग साइड आ रहे एक पानी के टैंकर को ले जा रहे ट्रैक्टर से आगे चल रही पायलट गाड़ी टकराई, हादसे में पायलट गाड़ी का अगला हिस्सा टुटा