हरीश रावत को आई ‘घर’ की याद !, पंजाब में अमरिंदर-सिद्धू में तालमेल की जिम्मेदारी अब जेपी अग्रवाल पर! : कांग्रेस सूत्रों से बड़ी खबर, हरीश रावत को भेजा जाएगा गृह राज्य उत्तराखंड, अभी पंजाब के प्रभारी हैं हरीश रावत, हरीश रावत आलाकमान को कर चुके हैं आग्रह, रावत ने इस हफ्ते में पंजाब का मसला सुलझाने की जताई है उम्मीद, उत्तराखंड में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव, देव भूमि उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं हरीश रावत, अब फिर हो सकते हैं प्रदेश में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा, वहीं पंजाब में कांग्रेस प्रभारी बनाए जा सकते हैं जेपी अग्रवाल, अमरिंदर और सिद्दू का झगड़ा सुलझाने के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य भी हैं जेपी, अग्रवाल पर होगी दोनों दिग्गजों के बीच तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं जेपी अग्रवाल
RELATED ARTICLES