जोधपुर दौरे पर सीएम गहलोत के बेड़े में नहीं लगेंगे कट्टर धार्मिक कर्मचारी, चर्चा में आया वायरल आदेश: आज से तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक राज्य स्तरीय खेलों सहित कई कार्यक्रमों करेंगे शुभारंभ, हर बार की तरह इस बार भी सीएम गहलोत के कार्यक्रम मार्ग और उनके बेड़े में लगने वाले कार्मिकों को लेकर आदेश हुआ जारी, लेकिन पुलिस कमिश्नर कार्यालय से रविवार को जारी आदेश में पहली बार लिखा गया है कि सीएम बेड़े में लगने वाली गाड़ियों का कोई भी चालक नहीं होना चाहिए धार्मिक रूप से कट्टर, इसके अलावा सीएम के बेड़े में लगने वाला कोई भी चालक गर्म स्वभाव और घरेलू परिस्थितियों से नहीं होना चाहिए परेशान, नहीं होना चाहिए गैर जिम्मेदार और अनुशासनहीन, पुलिस कमिश्नर का यह आदेश बाहर आते ही सोशल मीडिया पर हो गया वायरल, क्योंकि पहली बार वीवीआईपी के बेड़े में शामिल होने वाले चालकों के लिए लगाई गईं धार्मिक कट्टरता सहित अन्य शर्तें, क्या बीजेपी बनाएगी इसे सियासी मुद्दा, ये होगी देखने वाली बात?

img 20220829 081313
img 20220829 081313
Google search engine