अगर कोई कठपुतली अध्यक्ष बन गया तो नहीं बचेगी कांग्रेस- कांग्रेस के G-23 के दिग्गज नेता का बयान: कांग्रेस ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीख का हुआ ऐलान, लेकिन अभी भी पार्टी में जी-23 गुट का असंतोष नहीं हो रहा है कम, अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और जी-23 गुट के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने अध्यक्ष पद को लेकर उठाया सवाल, कहा- अगर बनाया गया कोई कठपुतली अध्यक्ष तो बच नहीं पाएगी कांग्रेस, वहीं चव्हाण ने मांग करते हुए कहा कि सिर्फ अध्यक्ष पद नहीं, बल्कि सभी पदों के लिए होना चाहिए चुनाव, चव्हाण ने कहा- ‘कांग्रेस के बचाने के लिए अहम कदम उठाए जाने की है जरूरत, और अब पिछली सीट पर बैठने से नहीं होगा काम, अगर राहुल गांधी नहीं बनना चाहते हैं अध्यक्ष तो क्यों डाला जा रहा है उनके ऊपर इतना दबाव?’ अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कुछ पार्टी नेता लगातार राहुल गांधी पर अध्यक्ष पद स्वीकार करने का दबाव बनाने की कर रहे हैं बात, इसी से नाराज होकर हाल ही में, जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दे दिया है इस्तीफा, हालांकि आजाद के इस्तीफे को चव्हाण ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण